Latest Posts

फायरफॉक्स ब्राउज़र में बंद हुए टैब को दोबारा खोलें

अगर गलती से फायरफॉक्स ब्राउज़र में काम करते हुए  अगर गलती से कोई टैब बंद हो जाये तो उसको फिर से खोला जा सकता है।  उसको खोलने का एक तरीका तो ये है कि आप उस ब्राउज़र के हिस्ट्री में जा के उसको री-ओपन कर लें।  लेकिन एक और तरीका है जिस का इस्तेमाल करने से आप बहुत सारा कीमती वक़्त बचा सकते हैं और गलती से बंद हुआ टैब दोबारा खोल सकते हैं।  इस के लिए आप को ज्यादा मशक़्क़त नहीं करना हैं बस अपने की बोर्ड में "CTRL + SHIFT + T" एक साथ दबाएँ और देखिये आपका बंद हुआ टैब  फिर से खुल जायेगा। 

No comments:

Post a Comment